Thursday, October 10, 2013

TLM YOJNA BAND

शिक्षा की गारंटी एवं बच्चों के निशुल्क शिक्षण सुविधा मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में संचालित टीएलएम योजना के तहत प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय को दी जाने वाली 500 रुपए की धनराशि में रोक लगा दी है। जिससे अब बच्चे पाठ्य पुस्तकों के चित्रों के नमूने गुड़िया, गुड्डे, भालू, बंदर बनाना नहीं सीख पायेंगे।
गौरतलब है कि प्राथमिक शिक्षा की निशुल्क गारंटी के साथ केंद्र सरकार प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को निशुल्क ड्रेस, किताबें मुहैया कराने के साथ विद्यालय विकास निधि से ब्लैक बोर्ड, कुर्सी, मेज, टाट फंट्टी तथा बच्चों के पीने के पानी के लिए बाल्टी, मग, गिलास खरीदने के लिए धनराशि विद्यालय मेंटीनेंस के साथ विद्यालय की रंगाई पुताई समेत कई और छोटी छोटी मदों की धनराशि उपलब्ध
करा रही है। मगर पिछले सत्र तक प्रत्येकप्राथमिक विद्यालय को शिक्षकों द्वारा पाठ्य पुस्तकों में दिये गये चित्रों के नमूने बनाने के लिए उपलब्ध कराई जा रही टीएलएम मदद की धनराशि में रोक लगा दी गयी है।जिससे अब शिक्षक बच्चों को नमूने बनाकर नहीं दिखा पायेंगे गौरतलब है कि   प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी योजनाओं में 65 फीसदी धनराशि केंद्र सरकार और 35 फीसदी राज्य सरकार दे रही है।

No comments:

पढ़ाई लिखाई के हिसाब से कला स्नातक और पेशे से शिक्षा मित्र हूँ।

Translate

Powered By Blogger