Thursday, October 10, 2013

नि:शुल्क ड्रेस वितरण योजना बस्ती

जागरण संवाददाता, बस्ती: सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित योजनाओं के प्रगति को लेकर अपर निदेशक बेसिक आरपी पाल ने गुरुवार को बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में सभी खंड शिक्षाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि निश्शुल्क डेस वितरण योजना की प्रक्रिया को पूरी कराने के लिए सेंपल करवाया लें। वितरण से पूर्व ड्रेस के गुणवत्ता की पूर्णतया जांच कर लें। गुणवत्ता में किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। छात्रों में मिलने वालों दो सेट डेस में एक सेट हाफ व एक सेट फुट किया जा सकता है। छात्रवृत्ति योजना को गति देने के लिए पात्रों की डाटा फीडिंग का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने का निर्देश दिया। ब्लाक स्तर पर संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की देख-रेख तथा छात्रओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए संबंधित खंड शिक्षाधिकारी गंभीरता बरते। विद्यालयों पर नामांकन के सापेक्ष छात्रओं की उपस्थित की जांच की जाए। 1

1 comment:

lal sahab pandey said...

Gooood job

पढ़ाई लिखाई के हिसाब से कला स्नातक और पेशे से शिक्षा मित्र हूँ।

Translate

Powered By Blogger