Thursday, October 10, 2013

अब छात्र/छात्राएं करेंगे उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर

योजना के तहत कस्तूरबा विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक की छात्रएं हर दिन उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाएंगी। जबकि परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमश: कक्षा-3 से 5 व कक्षा-6 से 8 तक के छात्र उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करेंगे। यानी अब स्कूलों में छात्र सबसे पहले हस्ताक्षर बनाएंगे इसके बाद ही पढ़ाई शुरू करेंगे। विभागीय सूत्रों की माने तो इस अभिनव प्रयोग के पीछे बेसिक शिक्षा विभाग की मंशा विद्यालयों में अपात्र व फर्जी छात्रों के नामांकन पर अंकुश लगाना है। शासन की पहल पर एडी बेसिक ने गोरखपुर-बस्ती मंडल के सभी जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों को पत्र भेजकर छात्रों से उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर कराने का निर्देश दिया है।

No comments:

पढ़ाई लिखाई के हिसाब से कला स्नातक और पेशे से शिक्षा मित्र हूँ।

Translate

Powered By Blogger